ऋतिक कुमार (हरिद्वार) उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार | हरिद्वार भीमगोड़ा स्थित पूजनीय गुरुदेव महंत स्वामी श्री राजेंद्रनंद जी महाराज का देवलोक गमन दिनांक 15 अगस्त 2025 को हो गया था पुण्य आत्मा की श्रद्धांजलि स्वरुप निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें आप सब की उपस्थिति प्रार्थिनीये है
श्रद्धावत प्रेषक : स्वामी प्रणवानंद महाराज
हवन : प्रातः 7:00 बजे
श्रद्धांजलि सभा एवं चादर रस्म : प्रात 9:15 बजे
भंडारा : 11:15
स्थान : श्री विश्नोई आश्रम भीमगोड़ा (हरिद्वार ) उत्तराखंड
इस अवसर पर महामंडलेश्वर महंत संत एवं भक्तजन उपस्थित रहगे