बिगुल बज गया महाक्रांति का, वीरों शौर्य दिखाना है

कृतिका (हरिद्वार) उत्तराखंड 

हरिद्वार | अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा जनवरी 26 में बैरागी द्वीप में भव्य जन्मशताब्दी समारोह होने जा रहा है। इस समारोह की तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं। छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड, गुजरात सहित अनेक राज्यों के स्वयंसेवक पहुंचने लगे हैं। इनमें उच्च प्रशिक्षित व आईटी प्रोफेशनल भी शामिल हैं। ये स्वयंसेवक जन्मशताब्दी समारोह स्थल में अगले ढाई माह तक श्रमदान करेंगे।

जनवरी 26 में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी की साधना के सौ साल, वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्मशताब्दी और सिद्ध अखंड दीपक का शताब्दी वर्ष मनाया जाना है।

समारोह की तैयारी के लिए शांतिकुंज व देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिवार सहित देश विदेश के गायत्री परिवार पूर्ण मनोयोगपूर्वक जुट गये हैं। तैयारियों में भाग लेने के लिए यूरोप के कई देशों के गायत्री परिवार के कार्यकत्र्ता अपने गुरुधाम पहुंच चुके हैं, तो वहीं कई देशों के गायत्री साधक निकट भविष्य में आ रहे हैं।

शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि ने बताया कि गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी के मार्गदर्शन में बैरागी द्वीप में कार्यक्रम स्थल का समतलीकरण सहित निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।

श्रमदान के दूसरे दिन महिला मण्डल की प्रमुख श्रीमती शैफाली पण्ड्या ने अपनी टीम के साथ सफाई अभियान में खूब पसीना बहाया। सेवादानियों को संबोधित करते हुए श्रीमती पण्ड्या ने कहा कि यह युग परिवर्तन की वेला है। हमें असमंजस में समय नहीं गंवाना है। हम सभी को पूरे उत्साह के साथ नये युग के निर्माण में जुट जाना है।

जन्मशताब्दी समारोह के समन्वयक श्री श्याम बिहारी दुबे ने बताया कि श्रमदान के दूसरे दिन शांतिकुंज कार्यकत्र्ताओं सहित देश-विदेश के कोने-कोने से आये हजारों साधकों ने निर्माण कार्य में जमकर पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सेवादानियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल पर बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *