कृतिका( हरिद्वार )उत्तराखंड
ऋषिकेश| स्टर्डिया क्रिकेट क्लब द्वारा वीरभद्र, ऋषिकेश में आयोजित सीनियर क्रिकेट लीग मैच के फाइनल मुकाबले में ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में पहुंचकर डॉ. अग्रवाल ने आयोजकों को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाते हैं।
फाइनल मैच के समापन पर उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए तथा उप–विजेता टीम के खिलाड़ियों की भी सराहना की।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और भविष्य में भी खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर अशोक पासवान दीप शर्मा प्रतीक कालिया विजय भट्ट कन्हैया शैली प्रेमनाथ सुनीलसागर कौशल वर्मा,नितिन कुमार।ओंकार सिंह, आदि मौजूद रहे