सेनानायक, SDRF ने कांवड़ मेला 2025 को लेकर किया संवेदनशील घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कृतिका अग्रवाल/ ऋतिक कुमार 

जनपद हरिद्वार|श्री अरुण मोहन जोशी, पुलिस महानिरीक्षक, SDRF के निर्देशानुसार सेनानायक SDRF श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा हरिद्वार स्थित कांवड़ मेला क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। यह आगामी कांवड़ मेला 2025 को दृष्टिगत रखते हुए SDRF द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सक्रिय पहल है।

निरीक्षण के दौरान कांगड़ा घाट, बैरागी घाट, प्रेमनगर घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों का भौतिक भ्रमण किया गया। इन घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या व संभावित आपातकालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई। सेनानायक महोदय द्वारा इन स्थानों पर फ्लड रेस्क्यू उपकरणों से लैस SDRF टीमें तैनात करने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत व बचाव कार्य सुनिश्चित किया जा सके।

इसके अतिरिक्त, विगत वर्षों में बाढ़ से प्रभावित रहे लक्सर क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया। मानसून की संभावनाओं और पूर्व में घटित बाढ़ घटनाओं को देखते हुए लक्सर पोस्ट पर तैनात SDRF टीम को अतिरिक्त सतर्कता बरतने, समुचित उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा उनकी नियमित जांच करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने लक्सर में SDRF को पोस्ट निर्माण हेतु आवंटित भूमि का भी निरीक्षण किया गया।

SDRF उत्तराखण्ड कांवड़ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और त्वरित रेस्क्यू के लिए पूर्ण रूप से तैयार है तथा संकल्पित है कि मेले को सुरक्षित एवं सुगम बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *