ऋतिक कमार
हरिद्वार|बैरागी कैंप स्थित श्री पायलट बाबा आश्रम में गुरुदेव परम पूज्य महायोगी पायलट बाबा जी महाराज की भक्तजनों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर योग माता केको आईकावा जी महाराज के परम पावन सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महापर्व मनाया गया
सभी उपस्थित भक्तजनों ने योग माता महामंडलेश्वर केको आईकावा महामंडलेश्वर योग माता महामंडलेश्वर श्रद्धा गिरी महाराज योग माता चेतनागिरी जी महाराज के श्री मुख से बहने वाली ज्ञान की सरिता में गोते लगाकर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया तथा गुरु भगवान श्री पायलट बाबा की स्तुति के साथ-साथ तीनों उपस्थित वंदनीय गुरु मूर्तियों की भी आराधना की
इस अवसर पर योग माता केको महाराज ने कहा गुरु हमारी आत्मा और विश्वास और शिक्षाओं में बसते हैं गुरु के वचन हमारे जीवन की सार्थकता है इस अवसर पर रसिया यूक्रेन जर्मन यूरोप नेपाल सहित अनेको देश से भक्तगण पधारे हुए थे इस अवसर पर श्री अनिल गिरी डॉक्टर दुष्यंत चौहान महामंडलेश्वर श्री शैलेंद्र गिरी श्री अनिल सिंह भी उपस्थित थे