कांवड़ मेला-2025 में SDRF रेस्क्यू टीम ने कांगड़ा घाट पर तीन अलग-अलग घटनाओं में 06 युवकों का किया रेस्क्यू

कृतिका अग्रवाल/ ऋतिक कुमार

जनपद हरिद्वार| दिनांक 10 जुलाई 2025 को एक ही कांवड़ मेला क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर तीन अलग-अलग घटनाओं के दौरान SDRF उत्तराखंड की मुस्तैदी व त्वरित प्रभावी कार्रवाई से 06 कांवड़ियों का रेस्क्यू किया गया। SDRF की सक्रिय उपस्थिति और तुरंत प्रतिक्रिया के चलते सभी युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे संभावित दुर्घटनाएं टल गईं।

रेस्क्यू ऑपरेशन में SDRF की टीम — SI पंकज खरोला, ASI प्रमेन्द्र धस्माना, आशिक अली, विजय खरोला, अनिल कोटियाल, प्रकाश मेहता, रमेश भट्ट, नितेश खेतवाल, राजेन्द्र नाथ, प्रेम सिंह, सुरेन्द्र कुमार, शिवम सिंह, कविन्द्र चौहान एवं सुरेश मलासी ने संयुक्त रूप से साहस, त्वरित निर्णय क्षमता और उत्कृष्ट तालमेल का परिचय देते हुए सभी युवकों को सकुशल रेस्क्यू किया।

SDRF की इस सतर्कता व सेवा भावना की आमजन व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई है। सेनानायक SDRF द्वारा टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की और कहा कि SDRF उत्तराखंड हर परिस्थिति में जनसुरक्षा हेतु सतत रूप से समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *