कृतिका ( हरिद्वार) उत्तराखंड
ऋषिकेश| गीता जयंती के पावन अवसर पर आज रामझूला स्थित दर्शन महाविद्यालय परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्तिभाव से सराबोर रहा। कार्यक्रम में ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत गीता पाठ के साथ हुई, जिसमें डॉ. अग्रवाल ने पूर्ण आस्था और श्रद्धा के साथ सहभागिता की। इसके उपरांत वेद मंत्रोच्चारण और भजन कीर्तन के बीच गंगा पूजन संपन्न हुआ। पवित्र गंगा तट पर दीप प्रज्ज्वलन और आरती के दौरान उपस्थित जनसमूह ने दिव्य वातावरण का अनुभव किया।
इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता मानव जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शन देने वाली अद्वितीय धर्मग्रंथ है। उन्होंने आगे कहा कि गीता का संदेश—कर्मयोग, कर्तव्यबोध और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टि—हर युग में समाज का मार्ग प्रशस्त करता है।
डॉ. अग्रवाल ने महाविद्यालय प्रबंधन और आयोजकों को इस सार्थक और प्रेरणादायी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना को मजबूत करते हैं।
इस दौरान श्री बंशीधर पोखरियाल अध्यक्ष दर्शन महाविद्यालय, श्री संजय शास्त्री प्रबंधक, दो राजमोहन दास प्रधानाचार्य, राजीव शर्मा कोषाध्यक्ष, गोपीचंद सिलस्वाल, सुशील नौटियाल, हर्ष आनंद उनियाल, सीमा मैठाणी आदि उपस्थित रहे।