पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  हुए सम्मिलित

कृतिका( हरिद्वार )उत्तराखंड

ऋषिकेश | ऋषिकेश विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल आज प्रगति विहार, ऋषिकेश में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर क्षेत्र में लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित सीवर लाइन डलने की महत्वपूर्ण परियोजना का शुभारंभ किया गया।

डॉ. अग्रवाल ने भूमि पूजन कर कार्य का विधिवत आरम्भ कराया और कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास, स्वच्छता और जनस्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि सीवर लाइन के निर्माण से प्रगति विहार और आसपास की कॉलोनियों में वर्षों से चली आ रही जल निकासी एवं स्वच्छता संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान होगा।

उन्होंने स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त किया कि कार्य को गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाएगा ताकि जनता को शीघ्र सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर अरुण बडोनी अभिषेक भट्ट दिनेश सेमवालडॉ शशी कंडवाल डीपी रतूड़ी, ओ पी ध्यानी मनोज जोशी स्थानीय निवासी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *