ज्योर्तिमठ आपदा पुनर्निर्माण कार्यो हेतु आभार जताया ज्योर्तिमठ रविग्राम में स्टेडियम हेतु आग्रह किया

 

कृतिका अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

कर्णप्रयाग :-  श्री बदरीनाथ : केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने आज कर्णप्रयाग में क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से भेंट की तथा श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ यात्रा का आमंत्रण दिया तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।

बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने ज्योर्तिमठ आपदा पुनर्निर्माण कार्यों सहित श्री बदरीनाथ धाम में धार्मिक सांस्कृतिक प्रतीकों के निर्माण हेतु केंद्र सरकार एवं सांसद का आभार जताया उल्लेखनीय है कि विगत दिनों उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में केंद्र के सहयोग से श्री बदरीनाथ धाम में सुदर्शन चक्र निर्माण तथा लोटसवाल आदि कार्य शुरू होने के निर्णय हुए है।

बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने रविग्राम ज्योर्तिमठ में स्टेडियम बनवाने हेतु गढ़वाल सांसद से आग्रह किया ।सांसद ने कहा कि वह बीकेटीसी उपाध्यक्ष के अनुरोध पर सकारात्मक कार्यवाही करेंगे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल, दायित्व धारी रामचंद्र गौड़, बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण,भाजपा नेता सतीश लखेड़ा, विपिन कैंथोला, विनोद नेगी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी,नंदी राणा समीर मिश्रा एवं बड़ी संख्या में संगठन पदाधिकारी तथा दायित्व धारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *