रितिक हरिद्वार (उत्तराखंड)
हरिद्वार|हरिद्वार शिव मूर्ति गली स्थित जय बाबा धाम सिंधी धर्मशाला में एक विशाल संत भंडारे का आयोजन संत महापुरुषों के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर श्री गंगा दास उदासीन महाराज ने कहा स्वामी ब्रह्मदास उदासीन जी महाराज के सारस्वत ज्ञान की अमृत वर्षा सदैव इस पावन तपो भूमि पर इसी प्रकार होती रहेगी उनके परम सेवा भावी शिष्य स्वामी त्रिलोक दास उदासीन जी महाराज ज्ञान की पराकाष्ठा पर खरे उतरने वाले तपो मूर्ति संत है उनका सारस्वत ज्ञान भक्तों के लिये परम कल्याणकारी है सतगुरु रीत अपार है सतगुरु तीरथ धाम सतगुरु तारणहार है सतगुरु ही घनश्याम इस अवसर पर महंत गोविंद दास महाराज ने कहा सतगुरु के श्री मुख से निकलने वाले वचन भक्तों के लिए परम कल्याणकारी होते हैं भक्तों को सदैव अपने गुरु के बताये मार्ग पर चलना चाहिये इस अवसर पर बोलते हुए धर्मशाला के ट्रस्टी रमेश इसरानी ने बताया आज हमारे सतगुरु देव भगवान की 11वीं पावन पुण्यतिथि के अवसर पर यह संत समागम तथा विशाल भंडारे का आयोजन है परम पूज्य सतगुरु देव के धाम में आकर परम आनंद की अनुभूति होती है इस अवसर पर बोलते हुए श्री हीला पेशवानी ने कहा सतगुरु के धाम में संत महापुरुषों के श्री मुख से निकलने वाला सारस्वत ज्ञान हमारे भाग्य का उदय करता है